Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

Yogi Oath Ceremony: 200 VVIP गेस्ट, सोनिया और अखिलेश को निमंत्रण, जानिए कैसी है शपथ ग्रहण की तैयारी

यूपी विधानसभा चुनाव UP Vidhan Sabha Chunav 2022 में प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि योगी होली के बाद 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं. इस शपथ समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. योगी का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रखा जाएगा.

शामिल हो सकते हैं 45 हजार लोग

बताया जा रहा है कि इस शपथ समारोह में 45 हज़ार लोग शामिल हो सकते हैं. 200 से ज़्यादा VVIP की एक लिस्ट भी तैयार कर ली गई. खबर है कि योगी के शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जाएगा. सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती समेत विपक्ष के कई नेताओं को न्योता भेजा जाएगा. इस सब के अलावा उन प्रदेश भर से लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से फायदा पहुंचा है.

जगह को लेकर फिर बयानबाजी

आपको बता दे कि, Oath Ceremony से पहले ‘जगह’ को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि समाजवादियों के बनाए स्टेडियम के अलावा और कोई जगह नहीं मिली शपथ के लिए. बता दें कि इस स्टेडियम का निर्माण अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ था. बाहर से मुगल आर्किटेक्चर वाला और अंदर से खेलों के लिए सभी सुविधाओं से ये स्टेडियम लैस है.

लेकिन 2018 में योगी सरकार ने इस स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर कर दिया था. यहां पर अभी एक T-20 मैच भी आयोजित किया जा चुका है. इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार के करीब बताई गई है. अब यह स्टेडियम योगी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button