UP Politics: यूपी में सीएम योगी का तोहफा, प्राथमिक स्कूल के अनुदेशकों और रसोइयों का बढ़ाया मानदेय

YOGI
Share

नए साल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तोहफा दिया है. सीएम योगी ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयां और अल्पकालिक अनुदेशकों को नए साल पर मानदेय बढ़ोतरी का उपहार दिया है. सीएम योगी ने प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का 2000 रुपये और रसोइयों का 500 प्रति माह मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है. अब अनुदेशकों को 9 हजार रुपये और रसोइयों को 2 हजार रुपये मानदेय मिलेगा, इसका लाभ प्रदेश के चार लाख रसोइयां और अंशकालिक अनुदेशकों को मिलेगा.

अटल कंवेशन सेंटर में बोले सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अटल कंवेंशन सेंटर में संवाद समारोह में कहा कि रसोइयों को वर्ष में दो साड़ियां और पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा. इसके अलावा उन्हें एप्रिन और हेड कैप भी मुहैया कराएंगे. रसोइयों के बैंक में खाते खुलवाए जाएंगे और उसी में साड़ी आदि का धन भेजा जाएगा. कोरोना महामारी के विकट दौर में अन्य राज्यों की सरकारों ने कर्मचारियों के वेतन और मानदेय में बड़े पैमाने पर कटौती की है, जबकि उत्तर प्रदेश में सभी की सेवाएं सुरक्षित रखते हुए मानदेय बढ़ाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *