Uttar Pradesh

UP: शहर मे गोलीकांड के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, 06 हुए गिरफ्तार

खबर यूपी के जनपद औरैया से है। यहां शहर के मोहल्ला गुमटी मोहल्ला के लेडीज मार्केट में बीती रात्रि हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने नामजद छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आर्टीफीशियल ज्वैलरी बदलने को लेकर विवाद हुआ था। बाद में उन्होंने दुकानदार के ऊपर फायरिंग की थी।

कोतवाली में वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिंह ने बताया कि शनिवार की देरशाम शहर के लेडीज मार्केट में आर्टीफीशियल ज्वैलरी बदलने को लेकर दुकानदार वह ग्राहक में विवाद हो गया था। विवाद होने के बाद आरोपी द्वारा मारपीट शुरू हो गई। उसी दौरान उन्होंने तमंचा से फायर कर दिया था।

जिससे तमंचे के छर्रे किसी काम से बाजार करने आए लोगों को जा लगे। फायरिंग होते ही देख बाजार में भगदड़ मच गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में शामिल दो नाबालिग हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

ये भी पढ़ें:UP: डॉ अली सैयद ने कहा चंबल के डाकुओं की तरह काम कर रही है यूपी सरकार

Related Articles

Back to top button