
UP Police Recruitment Scam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। जांच में सामने आया कि 7 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था। पुलिस भर्ती घोटाला मामले में सॉल्वर गैंग की मदद से दरोगा बने 7 लोगों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। भर्ती बोर्ड ने दो महिला अभ्यार्थियों समेत 7 लोगों के खिलाफ हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज कराया है। यूपी पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड के इंस्पेक्टर ने तहरीर दी थी।
फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुआ
फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के दौरान गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2023 में चयनित अभ्यर्थियों का फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन किया गया जिसमें परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट मैच नहीं किया।
FIR दर्ज की गई
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2020-21 में सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की थी। जांच में यह पता चला कि 7 अभ्यर्थियों ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर सॉल्वर गैंग की मदद से अपनी जगह सॉल्वर गैंग के डमी कैंडिडेंट्स को बैठाया था। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर भर्ती बोर्ड की कमेटी जांच कर रही है।
यूपी पुलिस भर्ती में धांधली के मामले में अलीगढ के रहने वाले गौरव कुमार, एटा की निवासी कु0 मालती, बुलंदशहर निवासी निर्भय सिंह जादौन, मेरठ निवासी रोहितकुमार, आगरा निवासी कु0 ज्योति, गोरखपुर निवासी घनश्याम जयसवाल और महराजगंज निवासी सुधीर कुमार गुप्ता पर FIR दर्ज की गई है।
पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल
मेरठ के रोहित कुमार ने लखनऊ के गुड़ंबा स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के बजाय सॉल्वर बैठाया था। निर्भय सिंह जादौन (बुलंदशहर) ने आगरा के सिकंदरा सिकंदरा स्थित सेंटर पर सॉल्वर की मदद से परीक्षा पास की। कुमारी मालती (एटा) महिला अभ्यर्थी ने आगरा के हाथरस रोड स्थित सेंटर पर सॉल्वर से परीक्षा दिलवाई। वही गौरव कुमार (अलीगढ़) ने लखनऊ के जानकीपुरम स्थित परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा पास की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सॉल्वर गैंग के पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस भर्ती की प्रक्रिया की शुचिता पर सवाल खड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें : चिकन साफ करती और बर्तन धोती नजर आईं छात्राएं, कहा “जूठे बर्तन में बचा हुआ दूध भी…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप