UP : महिला की बात सुनकर दुल्हन सन्न, भनक लगते ही बीच रास्ते से बारात लेकर लौटा दूल्हा, जानिए क्या है मामला…

UP News
Share

UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां एक शादी के मंडप में अचानक हंगामा मच गया। दूल्हा अपनी बारात लेकर शादी के स्थल पर पहुंचने वाला था, जबकि दुल्हन भी ब्यूटी पार्लर से सज-धज कर मंडप में पहुंच चुकी थी। इसी बीच एक महिला वहां पहुंची और उसने दावा किया कि वह दूल्हे की पहली पत्नी है. उसने आरोप लगाया कि दूसरी शादी करने के लिए दूल्हे ने अपनी पहचान छिपाई है. महिला के इस दावे के बाद शादी के माहौल में खलबली मच गई।

घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. वहीं दूल्हे को भी किसी तरह इस बात की भनक बीच रास्ते में ही लग गई. इस पर वो बीच रास्ते से ही बारात लेकर वापस लौट गया. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बताने वाली महिला के सहित अन्य लोगों के बयान दर्ज किए. दूल्हे व उसके परिवार को नोटिस जारी किया है।

यह घटना बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर स्थित एक मैरिज लॉन की है, जहां दुल्हन की शादी लखनऊ के गोसाईगंज गांव के दूल्हे से तय थी। रविवार को दूल्हा बारात लेकर वहां पहुंचने वाला था, जबकि दुल्हन के परिवार के सदस्य पहले ही मंडप में पहुंच चुके थे। तभी महिला ने हंगामा करते हुए यह आरोप लगाया कि दूल्हा उसका पति है और उसने अपनी पहचान छिपाकर दूसरी शादी करने की साजिश की है। महिला ने यह भी कहा कि इस मामले में दूल्हे के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दुल्हन के परिजनों और मेहमानों ने मंडप छोड़ दिया। महिला ने बाराबंकी के एसपी से भी मिलकर अपनी शिकायत दी है, और पुलिस अब सभी पक्षों के बयान लेकर मामले की पूरी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : रसोई में तहखाना, तहखाने में मयखाना, महिला कर रही थी अवैध कारोबार, किया गया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप