UP News : महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेना वाराणसी पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव

UP News

UP News

Share

UP News : महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बनारस पहुंचे. स्टेशन पर पहुंचते ही अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे यातायात की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे। वह बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से वह स्पेशल ट्रेन के जरिए विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। प्रयागराज में वह महाकुंभ को लेकर रेलवे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप भी देंगे।

सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी

बनारस रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। यहां बड़ी संख्या में लोग इस महापर्व में आएंगे। ऐसे में रेलवे कि तरफ से उन्हें पूरी सुविधा मिले इस बात को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। इसी के तहत सभी सुविधाओं को मुकम्मल किया जा रहा है। इस बार रिंग रेल की व्यवस्था की गई है। इससे प्रयागराज और अयोध्या आसानी से लोग पहुंच पाएंगे। साथ ही बड़े-बड़े होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं, ताकि वहां यात्री रुक सकें।

चार बड़े स्नान वाले दिन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चार बड़े स्नान वाले दिन देश के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु आएंगे। उनके लिए भी विशेष तरह की व्यवस्थाएं की गई है। जिनमें करीब 13000 सर्विसेज महाकुंभ के 45 दिनों में रेलवे देगा। इसके साथ ही इस महाकुंभ में रेलवे की तरफ से अन्य भी तैयारी की गई हैं।

इनमें कई नए ब्रिज, वेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, स्टेशनों के पुनर्विकास, यार्ड के काम चल रहे थे। यह अब लगभग पूरे हो गए हैं. हम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करेंगे. रेल मंत्री के आगमन के पहले शनिवार की देर रात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार भी वाराणसी जंक्शन विशेष ट्रेन से पहुंचे थे।

गुरु परंपरा के प्रतिबद्ध और प्रसिद्ध

गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गोरखनाथ मंदिर आने और गुरु गोरखनाथ तथा ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। गोरखनाथ मंदिर नाथ परंपरा और गुरु परंपरा के प्रतिबद्ध और प्रसिद्ध है।

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सीएम योगी आदित्यनाथ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिलता रहा है। योगी आदित्यनाथ नाथ परंपरा, गुरु परंपरा के ज्ञानी और विस्तारक होने के साथ ही सिख धर्म-परंपरा के भी मर्मज्ञ हैं। रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह के गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उनका अभिनंदन किया। मंदिर में परंपरागत प्रसाद ग्रहण करने के बाद रवनीत सिंह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें : संसद में बोले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, “UCC लागू करने की जानकारियां…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप