Uttar Pradesh

मीरापुर के पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

UP News: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज दोपहर जिला प्रशासन ने सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। सभी पोलिंग पार्टिया मुजफ्फरनगर की नवीन मंडी स्थल से बसों में सवार होकर मीरापुर विधानसभा में बनाए गए 328 पोलिंग बूथ पर जाएगी। चुनाव के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मुजफ्फरनगर नरेंद्र बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल 20 तारीख को मीरापुर विधानसभा में उपचुनाव होना है, जिसके लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में सभी पोलिंग पार्टियों को आज मतदान स्थल के लिए रवाना कर दिया है।

328 पोलिंग बूथ

मीरापुर विधानसभा में 328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन सभी पोलिंग बूथ पर 328 पोलिंग पार्टी या तैनात रहेगी। आदर्श चुनाव को देखते हुए मीरापुर विधानसभा को 35 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 6 जोन बनाए गए हैं और 6 सुपर जोन बनाए गए हैं।164 पोलिंग बूथ पर लाइव वीडियो ग्राफी के माध्यम से चुनाव आयोग लाइव मॉनिटरिंग करेगा। साथ ही 67 कॉलिंग भूतों पर वीडियो ग्राफी भी कराई जा रही है। 95 बूथ पर माइक्रो आब्जर्वर लगाए गए है।

काटे की टक्कर

कल मीरापुर विधासभा में होने वाले उप चनाव में मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बतादे की मीरापुर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में बीजेपी रालोद गठबंधन प्रत्याशी मिथलेशपाल और सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बिच काटे की टक्कर मानी जा रही है। वंही, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी जाहिद हुसैन और AIMIM पार्टी के प्रत्याशी अरशद राणा भी चुनावी मैदान में अपने हाथ आजमा रहे है। सुम्बुल राणा और जाहिद हुसैन पहली बार चुनाव लड़ रहे है। मिथलेशपाल 2009 में हुए मोरना विधानसभा उप चुनाव जीत कर ढाई वर्ष के लिए विधायक रह चुकी है। तो वंही अरशद राणा का ये दूसरा चुनाव है इससे पहले अरशद राणा चरथावल विधासभा से कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव लड़ चुके है जहा उनकी जमानत जब्त हो गयी थी।  

यह भी पढ़ें : स्कूल में देर से जाना पड़ा भारी, सजा के नाम पर प्रिंसिपल ने काटे 18 छात्राओं के बाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button