Uncategorized

‘नेतागिरी जाकर बाहर करो’, सांसद राजीव राय से डॉक्टर ने की अभद्रता, वीडियो वायरल

UP News : घोसी से सपा सांसद राजीव राय और जिला अस्पताल के डॉक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल सपा सांसद राजीव राय जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी अस्पताल में तैनात डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सांसद के साथ बदसलूकी कर दी। जिसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बता दें कि सांसद राजीव राय के पास इस बात शिकायत आ रही थी कि जिला अस्पताल के डॉक्टर समय से पहले चले जाते हैं। जिसके कारण मरीज डॉक्टर को दिखा नहीं पाते। इस शिकायत को लेकर सांसद राजीव राय जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। तभी सांसद ने डॉक्टर को रोका तो विवाद हो गया। जिस पर डॉक्टर ने सांसद से कहा, ‘नेतागिरी जाओ बाहर करो’। डॉक्टर के इतना कहते ही अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। गुस्से से लाल सपा सांसद ने डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई और FIR लिखवाने की बात कही।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का गिफ्ट, महंगाई भत्ते में हुई 3% की बढ़ोतरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button