करणी सेना ने सरकार को दी चेतावनी, ‘रामजीलाल सुमन पर अगर 5 बजे तक कार्रवाई नहीं हुई तो…’

Ramjilal suman or Raj shekhawat

UP News

Share

UP News : यूपी के आगरा के एतमादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में आज राणा सांगा की जन्म जयंती पर करणी सेना की प्रस्तावित ‘रक्त स्वभिमान’ रैली हो रही है। रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं, आगरा प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। इस बीच रैली से करणी सेना ने चेतावनी जारी की है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उनके आवास की ओर मार्च किया जाएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी करणी सेना की रैली में शामिल होने आगरा पहुंचे हैं।  

राज शेखावत ने दी चेतावनी

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आगरा में उनके आवास तक मार्च करेंगे। करणी सेना की रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात से ही अलग-अलग जिले और शहरों से लोग पहुंचने शुरू हो गए।

रामजीलाल सुमन ने बताया अपनी जान को खतरा

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि हर किसी को विरोध की आजादी है, देश में विरोध करने का भी तरीका है लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है। मेरा विचार है, यह मेरे ऊपर नहीं बल्कि PDA पर हमला हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा था, इसलिए मैंने राज्यसभा के उपसभापति को सुरक्षा के लिए पत्र लिख कर दिया था। पुलिस प्रशासन को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी है।

सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त

रैली में किसी प्रकार की हिंसा को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी दिख रही है। एडीसीपी संजीव त्यागी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और अब तक 1300 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (RAF), आठ कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान और अधिकारी सभा स्थल से लेकर सुमन के घर तक के पूरे रूट पर तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप