Uttar Pradesh

UP News : यूपी के 76वें जिले के लिए इतने सौ करोड़ खर्च करेगी सरकार, पहले ही पास कर दिया था बजट

UP News : उत्तर प्रदेश के 76वें जिले में अधिकारियों की नियुक्ति की बात करें तो कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। वहीं, एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है।

यूपी सरकार ने अब एक और नए जिले की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है। बीते दिनों महाकुंभ मेला नाम से नए जिले की अधिसूचना जारी करते हुए बताया गया कि महाकुंभ मेला जिले में वह सभी तरह कि प्रक्रियाएं अपनाई जाएंगी, जो किसी दूसरे जिले के संचालन के लिए जरूरी होती है। आसान भाषा में कहें तो अब मेला क्षेत्र के लिए अलग से डीएम, पुलिस कप्तान, थाने और चौकियां होंगी। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इसके पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले की अधिसूचना जारी होती रही है।

बजट पेश किया गया

यूपी के 76वें जिले, महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में ही बजट पेश कर दिया था। फरवरी 2023 में योगी सरकार ने बताया था कि मेले के लिए जो बजट पेश किया है, वह 2500 करोड़ रुपये का है। बता दें कि इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में कुंभ मेले के लिए 621.55 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था।

यूपी के 76वें जिले में अधिकारियों की नियुक्ति की बात करें तो कलेक्टर मेलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। जबकि एसएसपी के तौर पर राजेश द्विवेदी की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है। आपको बता दें, महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं।

26 फरवरी को समाप्त हो

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला को दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहते हैं। यह मेला 12 साल में एक बार लगता है। इस बार का महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 26 फरवरी को समाप्त होगा। वहीं, अर्ध कुंभ मेला हर 6 साल में एक बार होता है। वहीं, हर तीन साल में कुंभ मेला का आयोजन होता है। जबकि, हर साल जिस मेले का आयोजन प्रयागराज में होता है, उसे माघ मेला कहते हैं।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब सरकार एड्स प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : डॉ बलबीर सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button