Uttar Pradesh

UP News : दिनदहाड़े छात्रा से की छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

UP News : उत्तर प्रदेश में शोहदों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियानों के बावजूद उनकी गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां एक बाइक सवार युवक ने स्कूल से घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा खींचकर छेड़खानी की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। युवक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, और पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस को नहीं बताई घटना

घटना की जानकारी मिलने के बाद हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह वीडियो एक महीने पुराना है और तब पीड़िता या उसके परिवार की तरफ से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की बालिका के पिता ने बताया घटना की जानकारी हो गई थी, लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थीं फिलहाल एसपी ने बालिका के पिता से तहरीर देने के लिए कहा है। ताकि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जा सके।

महिला सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मल्टिपल टीमें लगाई हैं। एसपी का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही एसपी ने जनपद वासियों को आश्वसत करते हुए कहा ऐसे मामलों में हरदोई पुलिस की ज़ीरो टोलरेंस पॉलिसी है, अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह के कृत्य करेगा तो पुलिस उसके विरुद्ध कानून के अंतर्गत कठोर कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें : Acid Attack : 8वीं की छात्रा पर डाला तेजाब, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button