UP News: शराब पीकर तालाब में उतरे युवक का गोताखोरों ने बाहर निकाला शव

UP News
UP News: हुनमान गढ़ी तालाब में युवक के डूबने से हुई मौत। गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। परिजनों में छाया कोहराम। युवक के नशे में होने की बता कही जा रही है। लोगों ने तालाब किनारे नशेड़ियों के लगने वाले जमावड़े को हटाने की मांग की है।
साथी मौका देख हुए फरार
दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद नहाने के लिए तालाब में उतरे युवक की डूबने के कारण मौत हो गई। युवक गको डूबते देख लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया। सोमवार की दोपहर 3-4 युवक तालाब के पूर्व में स्थिति घाट पर बैठकर पहले शराब पी रहे थे। उसी दौरान नशे की हालत में एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी और पानी में डूब गया। युवक को डूबता देख कर उसके अन्य साथी मौका देख फरार हो गए।
मृतक की पहचान
बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक की पहचान अलमऊ निवासी गिरदावल पासी उर्फ बिहारी के रूप में हुई है। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और गोताखोरों से युवक की तलाश कराई गई, काफी प्रयास के बाद युवक को तालाब के बाहर निकाला गया, मगर तब तक युवक की मौत हो गई थी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तालाब में कूदने के बाद युवक के सिर में किसी पत्थर के लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भएज दिया है।
यह भी पढ़ें : UP News: 2 दिन से लापता था युवक, जंगल में मिला शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप