लोगों से भरी कार पेड़ से टकराकर खाई में गिरी, 6 की मौत, 5 घायल

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें, शादी समारोह से लौट रही एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी। कार में कुल 11 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसा न्यूरिया थाना क्षेत्र के पास शाने गुल मैरिज हॉल के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि कार वधू पक्ष के लोग चला रहे थे, जो उत्तराखंड के खटीमा से शादी में शामिल होने पीलीभीत आए थे। शादी समारोह समाप्त होने के बाद वे घर लौट रहे थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर से पेड़ भी टूटकर कार पर गिर गया।
मृतकों की पहचान
कस्बा खटीमा गोटिया थाना खटीमा उत्तराखंड निवासी शरीफ अहमद (50), बांसखेड़ा थाना अमरिया, पीलीभीत निवासी बाबुद्दीन (60), कस्बा खटीमा गोटिया खटीमा, उत्तराखंड निवासी मुन्नी (65), खटीमा गोटिया निवासी राकिब (10), जमौर खटीमा निवासी मंजूर अहमद (65) की इस हादसे में मौत हुई है। ड्राइवर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से पेड़ और कार को हटाकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार को हायर सेंटर रेफर किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, दो घायलों की हालत बेहद गंभीर है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है।
यह भी पढ़ें : राज्य चुनाव आयोग की पंजाब पुलिस के साथ आगामी नगर निगम चुनावों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर समीक्षा बैठक: आर.के. चौधरी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप