कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का हुआ एक्सीडेंट, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

Sanjay Nishad
UP News : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। इस हादसे में काफिले की कई गाड़ियां छतिग्रस्त हुई हैं। एक्सीडेंट प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर के करिहा बाजार के पास हुआ है।
फिलहाल मंत्री को चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में मंत्री को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डीएम और एसपी भी मेडकल कॉलेज पहुंच गये हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़-रायबरेली बॉर्डर इलाके से कहीं जा रहे थे, इस दौरान ही उनका काफिला हादसे का शिकार हो गया।
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप