UP News: भाई ने रिश्ते को किया शर्मसार, छोटे भाई की चाकू मारकर की हत्या

crime news kasganj

crime news kasganj

Share

UP News: यूपी के जनपद कासगंज (Kasganj) से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पैसे के लेनदेन को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों भाइयों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के पेट में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं घटना में बड़ा भाई भी बूरी तरह घायल हुआ है। जिसे इलाज़ के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ पटियाली दीप कुमार पंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि हत्या की घटना कासगंज जनपद के सिढ़पुरा कस्बे मोहल्ला के लोहिया नगर की है। जहां बड़े भाई अब्दुल हसन उर्फ भूरा की अपने छोटे भाई मोहम्मद हसन से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में दोनों भाइयों में जमकर मारपीट हुई और मारपीट की इस घटना में दोनों भाई घायल हो गए। वहीं मारपीट के दौरान बड़े भाई अब्दुल हसन ने अपने सगे छोटे भाई मोहम्मद हसन के पेट में चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहम्मद हसन को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मारपीट में घायल हुए बड़े भाई अब्दुल हसन को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से लाठी और चाकू बरामद

वही इस हत्या की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोहम्मद हसन का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मौक़े से लाठी और चाकू भी बरामद किया है। जिससे मोहम्मद हसन की हत्या की गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। घटना के बाद सीओ पटियाली दीप कुमार पंत ने भी घटना स्थल का जायजा लेकर घटना के बारे में जानकारी ली।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: एटा में भीषण सड़क हादसा, 2 साल की बच्ची और मां की मौत, पिता गंभीर

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK