UP News : तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत और एक गंभीर रूप से घायल

UP News
UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को बाइक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो पर बाईक सवार तीन व्यक्तियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। इस हादसे के बाद आक्रोश में आए ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की। फिलहाल, पुलिस ने लोगों के समझा बुझाकर शांत कराया है।
मृतकों की पहचान
सुबह करीब 9 बजे जैंत थाना क्षेत्र के सिंघार मोहल्ला निवासी भगवानदेई पत्नी मन्नू सोमवार गांव से छटीकरा जाने के लिए जैंत कट पर ऑटो के इंतजार में खड़ी थी। इस दौरान जगनी ने आकर महिला को लिफ्ट देने के लिए बाइक रोकी ही थी कि तभी पीछे से तेज गति में आए ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे की चपेट में आई महिला भगवान देई और सूबसेन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो है। घायल को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर आक्रोश में आए जैंत के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, घटना पर पुलिस की कोई प्रतिक्रिया न होती हुई देख कर हाईवे जाम करने के लिए जमा हो गए।
पुलिस ने हटवाया जाम
हाईवे जाम करने की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामों से बात की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वाशन देकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। मृतकों का पंचनामा भरकर शव बरामद किए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। बताया जा रहा है कि सूबसेन और भगवानदेई थाना जैंत क्षेत्र के गोपालगढ़ में ठाकुर जी के वस्त्र बनाने का कार्य करते थे। वहीं रामबाबू गोपालगढ़ में फर्नीचर का कार्य करता है।
यह भी पढ़ें : Suicide Case : धर्म परिवर्तन के दबाव से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, मां ने बदनामी के डर से नहीं की बेटी की मदद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप