Uttar Pradesh

UP: राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया अमृत सरोवर का लोकार्पण

हाथरस भ्रमण के लिए आये समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने सासनी के सलेमपुर में अमृत सरोवर का शुभारंभ किया। गिरते जल स्तर की रोकथाम के लिए, केंद्र व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत गांव गांव बनाई जा रही अमृत सरोवर से जल का स्टोर किया जा सकेगा।

हाथरस विधायक, जिलाधिकारी सीडीओ, आदि ने अशीम अरुण का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर अमृत सरोवर में काम करने वाले नरेगा मजदूरों को गिफ्ट देते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके साथ सरोवर में फोटो भी खिंचाए।

समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बताया कि सासनी के सलेमपुर में तैयार हुई इस अमृत सरोवर का शिलान्यास करने का भी मौका मुझे मिला था। इसका लोकर्पण करने का सौभाग्य भी मुझे मिला है। इस योजना से भू गर्व से लगातार खत्म हो जल को रोका जा सकता है।

रिपोर्ट: रवि गौतम

ये भी पढ़ें:UP: कर्ज से तंग होकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, यहां का है मामला

Related Articles

Back to top button