UP: जयंत चौधरी का बड़ा एक्शन, रालोद के सभी प्रवक्ताओं को पद से हटाया, जानें वजह

UP

UP

Share

UP: राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है जयंत चौधरी के आदेश पर इन सभी को पद से हटाया गया है बताया जा रहा है कि पार्टी के एक प्रवक्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह बड़ा कदम उठाया गया है।

राष्ट्रीय लोकदल ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया है जयंत चौधरी के आदेश पर इन सभी को पद से हटाया गया है। पार्टी ने जारी अपने बयान में कहा कि राष्ट्र्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता। बताया जा रहा है कि पार्टी के एक प्रवक्ता ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान की आलोचना कर दी थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।

संविधान पर चर्चा के दौरान कहा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर हमला जारी रखते हुए कहा था कि हमें तो आनंद है कि आंबेडकर का नाम लेते हैं आंबेडकर का नाम अभी सौ बार ज्यादा लो परंतु आंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है ये मैं बताता हूं। आंबेडकर जी को देश कि पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया।

जनजातियों के साथ होने वाले व्यवहार से असंतुष्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा था कि उन्होंने आंबेडकर ने कहा कि वह अनुसूचित जातियों और जनजातियों के साथ होने वाले व्यवहार से असंतुष्ट हैं उन्होंने सरकार की विदेश नीति से असहमति जताई थी, अनुच्छेद 370 से भी सहमत नहीं थे. आंबेडकर को आश्वासन दिया गया था, जो पूरा नहीं हुआ, इसलिए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। गृह मंत्री अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद जवाहरलाल नेहरू का एक बयान भी पढ़ा जो आंबेडकर के इस्तीफे के बारे में दिया गया था। अमित शाह ने कहा, श्री बीसी रॉय ने पत्र लिखा कि आंबेडकर और राजाजी जैसे दो महानुभाव मंत्रिमंडल छोड़ेंगे तो क्या होगा, तो नेहरू जी ने उनको जवाब में लिखा है। राजाजी के जाने से तो थोड़ा बहुत नुकसान होगा, आंबेडकर के जाने से मंत्रिमंडल कमजोर नहीं होता है।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में उभरी – गजेंद्र सिंह शेखावत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें