UP: अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, आठ शातिर लुटेरे गिरफ्तार

Share

यूपी के जनपद हापुड़ में एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न प्रदेश/जनपदों में हाईवे/सड़क किनारे खड़े वाहनों से लूट/चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ शातिर लुटेरों को  गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए लुटेरों की निशानदेही पर लूटा गया लाखों रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें दो लाख रुपये कैश, दो कैंटर, अवैध हथियार, एक बलेरो गाड़ी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि करीब एक करोड़ रुपये का माल बदमाशों से बरामद किया गया है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह कई राज्यों के साथ साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था। पकड़े गए बदमाशों ने शहाजहांपुर व बाराबंकी में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।

इन वारदातों में लूटा गया सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं। उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार व अन्य राज्यों में ढाबों पर खड़ी माल से भरी डिलीवरी गाडियों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से ड्राइवर व क्लीनर को बन्धक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

रिपोर्ट – दीपक कश्यप

ये भी पढ़ें:UP: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25,000 का इनामी पशु तस्कर