UP: पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, ये थी वजह

Share

ग्रह कलेश के चलते पति द्वारा पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि पति और पत्नी के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। उसी झगड़े से परेशान होकर पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई, पुलिस के द्वारा हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया गया है।

दरअसल मामला थाना बरला क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर गांव का है। जहां ग्रह कलेश के चलते पति द्वारा पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, पति और पत्नी में पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। उसी झगड़े को मुद्दा बनाकर पति के द्वारा पत्नी को मौत के घाट उतार दिया गया। 

वही जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो तत्काल पुलिस को सूचना दे दी गई, मौके पर पुलिस ने पहुंचकर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद कर पति को हिरासत में ले लिया गया है।

क्षेत्र अधिकारी सर्जना सिंह का कहना है कि पत्नी की हत्या करने वाले पति को हिरासत में ले लिया गया है, तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: इनफ्लुएंजा वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग