यूपी सरकार का स्कूलों को खोलने के आदेश, 23 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षा तक और 1 सितंबर से खुलेंगी पहली से पांचवी कक्षाएं

Share

लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े स्कूलों को यूपी सरकार ने खोलने का फैसला किया है। सूबे में सरकार ने 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूलों को भौतिक रुप से क्लासेज शुरू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार के विशेष सचिव आर.वी सिंह ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है। राज्य सरकार ने अपने गाइडलाइन में बताया गया है कि 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन माध्यम से पठन-पाठन की सुविधा बहाल की जाएगी।

राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की सिफारिशों के अनुसार माध्यमिक, उच्च, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 23 अगस्त से शिक्षण संस्थान खोले जा रहे है। इससे पहले के निर्देश में सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल,  कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने से जुड़े आदेश दिए थे।

कक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक होगा। छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत रखने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य खबरें