UP: किसान यूनियन नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Share

योगी सरकार में जहां विकास को लेकर लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं और अमेठी जनपद में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद द्वारा सौगात दी जा रही हैं। वहीँ आज बाजार शुकुल क्षेत्र होकर इन्हौना से रुदौली जाने वाले मार्ग को लेकर व अन्य मांगों को लेकर किसान यूनियन के नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर एडीओ पंचायत को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जहां आपको बता दें की क्षेत्र के किसान नेताओं का आरोप है की पिछले 1 वर्ष से सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मांग को लेकर किसान नेताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

जहां जर्जर सड़क मार्ग होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों को चलना सड़क मार्ग पर मुश्किल हो रहा है। वहीं किसान यूनियन के नेताओं ने आज आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया और मांगे न पूरी होने पर आगामी 9 अप्रैल से अनिश्चितकालीन सड़क मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने की अमेठी प्रशासन को चेतावनी दिया। जनपद के विकास खंड बाजार शुकुल ब्लॉक परिसर पर आज सोमवार को किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक आयोजित हुई।

जहां बैठक में संरक्षक किसान यूनियन देवी दयाल शर्मा,नफीस चंदेल भारतीय किसान यूनियन मंडल प्रवक्ता अयोध्या,किसान नेता,शेषनाथ तिवारी,महिला किसान नेता कुसुम एवं अन्य किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में किसानों की हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसके पश्चात कस्बा स्थित इन्हौना से रुदौली जाने वाले जर्जर मार्ग पर सड़क की मरम्मत सहित 09 सूत्रीय मांग को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत सूर्य प्रताप सिंह को सौंपा गया और जनपद प्रशासन से 09 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई।

जहां किसान यूनियन की प्रमुख मांग इन्हौना से शुकुल बाजार होकर रेछघाट तक मार्ग का नवीनीकरण इसके साथ ही विकासखंड क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को चौपट किए जाने को लेकर समस्या के निराकरण की मांग,एवं विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास में विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा की जा रही अनियमितता की शिकायतों को जल्द दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर पत्र सौंपा गया।

रिपोर्ट: राजीव ओझा

ये भी पढ़ें:UP: जौनपुर जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

अन्य खबरें