UP: किन्नर प्रत्याशी के खिलाफ किन्नरों ने ही कोतवाली में जमकर किया उत्पात

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के शहर कोतवाली में उस वक्त हंगामा मच गया। जब नगर पालिका चेयरमैन पद के किन्नर प्रत्याशी सुरेंद्र उर्फ स्वेता के खिलाफ ही किन्नरों ने कोतवाली में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कोतवाली में सुरेंद्र उर्फ श्वेता के भी समर्थक किन्नर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर कोतवाली में मारपीट भी होने लगी। वहीं पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया।
वहीं माधुरी नाम की किन्नर ने बताया कि सुरेंद्र उर्फ श्वेता जो कि नगर पालिका चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ रही है। वह अन्य किन्नरों को डरा धमका कर उनके हक उनके पैसे को हड़प लेती है। उसके नाम से पिस्टल भी है अगर कोई उसके खिलाफ बोलता है, तो वह पिस्टल दिखा कर उसको डराती धमकाती है। सुरेंद्र उर्फ श्वेता जो कि एक मर्द है और वह हिजड़ों से बहिष्कृत एक पुरुष हैं जो हिजड़ा बनकर अवैध तरीके से लोगों से पैसे उगाही करता है। इसके साथ ही वह हिंदू और मुस्लिमों को लड़ा कर दंगा कराना चाहता है जिससे वह चुनाव जीत सके।
जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। चेयरमैन पद के प्रत्याशी सुरेंद्र उर्फ श्वेता यह चाहता है कि जैसा वह कहें बाकी किन्नर भी उसके हां में हां मिलाएं। वह अगर मुसलमानों को बुरा भला कहता है। तो वह चाहता है कि सभी किन्नर मुसलमानों को बुरा भला कहें और यदि श्वेता किन्नर अगर हिंदुओं को कुछ उल्टा सीधा कहता है। तो वह चाहता है कि सभी किन्नर उसकी हां में हां मिलाऐ। इसलिए हम लोगों को कहना चाहते हैं कि कोई भी इस नापाक इरादे रखने वाले सुरेंद्र श्वेता को वोट न देकर जीताए। वह एक बहरूपिया है।
रिपोर्ट: आसिफ रिज्वी
ये भी पढ़ें:UP Nikay Chunav 2023: आप ने लांच किया थीम सॉन्ग, केजरीवाल कचरा साफ़ करेगा