Uttar Pradesh

UP: डॉ अली सैयद ने कहा चंबल के डाकुओं की तरह काम कर रही है यूपी सरकार

परचम पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार की तीखी आलोचना की है। रविवार को उन्होंने अलीगढ़ प्रेस क्लब में कहा है कि यूपी सरकार चंबल के डाकू की तरह काम कर रही है। जिस तरह न्याय दिलाने के लिए चंबल में डाकू हत्या कर देते थे। इसी तरीके से न्याय दिलाने के लिए आज यूपी पुलिस एनकाउंटर कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस और चंबल के डाकू में कोई अंतर नहीं है।

परचम पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अली सैयद ने यह विवादित बयान दिया है। डॉ अली सैयद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रह चुके हैं। रविवार को परचम पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलीगढ़ पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इनकाउंटर फेक हो रहे हैं। सरकार जब न्यायालय से अधिकार नहीं दिला पाते, तो एनकाउंटर कर देती हैं। इस तरह के इनकाउंटर तो चंबल की घाटी में डाकू भी किया करते थे और कहते थे कि हम सामाजिक न्याय दिला रहे हैं।

हमारे साथ अन्याय हुआ है तो हम अपना बदला खुद ले लेंगे। डाकू अन्याय का बदला खुद ले या पुलिस अन्याय का बदला खुद ले , बात एक ही है। अन्याय का बदला तो न्यायालय से ही मिलना चाहिए और सरकार न्यायालय से न्याय नहीं दिला पा रही है. तो सरकार फेल है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय के बाहर न्याय दिलाने की बात हो रही है। डाकुओं में और सरकार के एनकाउंटर प्रणाली में कोई अंतर नहीं दिखता है। वर्दी पहन के पुलिस को अधिकार मिल गया है और चंबल की घाटी में बंदूक लेकर  अधिकार मिल गया था। दोनों ही अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर न्यायालय के बाहर न्याय करते हैं।

ये भी पढ़ें:UP: क्रांति सेना ने निकाली जन आक्रोश रैली, की ये मांग

Related Articles

Back to top button