UP: अष्टमी पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने की पूजा अर्चना, सुना रामचरितमानस का पाठ

Share

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस नवरात्रि हर जिले में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण का पाठ कराने के आदेश दिए हैं। सरकार की तरफ से इसके लिए एक ₹100000 भी दिए गए हैं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इसी के चलते मुरादाबाद में भी योगी सरकार के आदेश का पालन किया जा रहा है।

चैत नवरात्रि की शुरुआत से ही मंदिरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ भी किया गया था। आज बुधवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर रामचरितमानस का पाठ भी कराया जा रहा है। यह पाठ मुरादाबाद के पुलिस लाइन स्थित मंदिर में कराया जा रहा है। जहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पाठ में शामिल भी हुए।

उन्होंने बताया कि रामचरितमानस का पाठ कराया जा रहा है। जो दुर्गा अष्टमी पर शुरू हुआ है और कल नवमी तक चलेगा। वहीं मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था सफाई व्यवस्था व मंदिर की सजावट का जायजा साथ ही साथ दर्शन भी किए, इसी दौरान मुरादाबाद के जिलाधिकारी एसपी ट्रैफिक, एडीएम सिटी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मो. सलमान

ये भी पढ़ें:UP: विधानसभा संख्या 34 स्वार पर होना है उपचुनाव, नोटिफिकेशन जारी