Uttar Pradesh

मंत्री ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, भगवान हनुमान को राजभर जाति का बताया

UP: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया था आज जो सपा और कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार दिखाते हैं, क्या वह उनके लिए पहले भगवान नहीं थे?

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि भगवान हनुमान का जन्म राजभर जाति में हुआ था। ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस और सपा पर उनके बीआर अंबेडकर के प्रति नए-नए प्रेम पर पलटवार किया।

जन्म राजभर जाति में हुआ था

ओम प्रकाश राजभर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था। जब राक्षस अहिरावण राम जी और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी ले गया गया, तो किसी में उन्हें वापस लाने की हिम्मत नहीं थी केवल राजभर जाति में जन्मे हनुमान जी में ही ऐसा करने का साहस था। हनुमान जी ही राम और लक्ष्मण जी को पाताल पुरी से बाहर लाए थे। राजभर ने कहा, ‘गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करने पर बोलते हैं कि भर बानर हैं हनुमान जी का रहलन बानर।

भूमि पूजन के बाद यह बात कहीं

ओम प्रकाश राजभर ने बलिया के चितबड़ागांव क्षेत्र में वासुदेव गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा के निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद यह बात कहीं। प्रदेश के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा, ‘सपा 2012 से पहले डॉ. अंबेडकर के नाम से इतनी चिढ़ती थी कि वह मंच से घोषणा करती थी कि सत्ता में आने पर वह लखनऊ में अंबेडकर पार्क को ध्वस्त कर देगी और शौचालय बनाएगी।

लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए राजभर ने कहा, ‘संविधान की बात करने वाली कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लाखों नेताओं और पत्रकारों को जेल में डाल दिया था। आज सपा और कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर के लिए इतना प्यार दिखाते हैं, क्या वह उनके लिए पहले भगवान नहीं थे?.’ ओपी राजभर ने कहा कि सपा ने लाखों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी और अंबेडकर के नाम पर बनी विकास योजनाओं को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत, 26/11 मुंबई हमले का था दोषी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button