UP Chunav 2022: शिवपाल यादव का बयान, अखिलेश हमारे नेता, प्रचंड बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार

Share

यूपी के सबसे बड़े सियासी पारिवारों में से एक यादव परिवार में से दूरिया पट रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. शिवपाल यादव का कहना है कि वह अखिलेश यादव को अपना नेता मान चुके हैं. यूपी चुनाव में इस बार यादव परिवार एक है. सभी मिलकर अखिलेश यादव को सीएम बनाएंगे. प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे,

शिवपाल यादव ने बनाई थी अलग पार्टी

आपको बता दे यूपी में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी. इसके बाद 2019 में फिरोजाबाद से लोकसभा का चुनाव भी लड़े. अब शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर यूपी के विधानसभा चुनाव में सियासी ताल ठोकेंगे. निर्वाचन आयोग ने उनकी पार्टी को स्टूल चुनाव चिन्ह आवंटित किया है.

प्रत्याशियों की सूची अखिलेश यादव तय करेंगे- शिवपाल

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे यह तो अखिलेश यादव तय करेंगे. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बारे में उन्होंने बताया कि हमने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची अखिलेश यादव को दे दी है. इसके साथ ही हमने अखिलेश यादव को सुझाव भी दे दिए हैं. अखिलेश तय करेंगे कि कौन कहां से लड़ेगा.