Uttar Pradesh

UP: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25,000 का इनामी पशु तस्कर

संभल पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश से चोरी की बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद किया है। गौ तस्कर समेत तमाम मामलों में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।

सोमवार को जिले की हयातनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संभल हसनपुर मुंजबता तिराहे के पास से आरोपी बदमाश आलम को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि सोमवार को हयातनगर थाना पुलिस ने ₹25000 के इनामी बदमाश आलम निवासी ग्राम टोडीपुरा जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर एक्ट के आरोपी आलम के पास से एक चोरी की बाइक एवं अवैध तमंचा बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी आलम गौ तस्कर समेत मामलों में वांछित चल रहा था। वही इसके अन्य साथियों को भी तलाश किया जा रहा है। शीघ्र ही साक्ष्य संकलन कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अरूण कुमार

ये भी पढ़ें:UP: राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया अमृत सरोवर का लोकार्पण

Related Articles

Back to top button