उत्तर प्रदेश के बजट के आकार में यह बढ़ोत्तरी राज्य के सामर्थ्य के अनुरूप : CM योगी

UP Budget : आज यूपी का बजट पेश हुआ है। इस बजट में किसानों, युवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया गया है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने मीडिया से बात की। सीएम योगी ने कहा कि इस बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ रुपये से अधिक (8,08,736.06 करोड़ रुपये) का है।
सीएम योगी ने कहा कि हमने अपने बजट में इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि समाज के सभी वर्गों का समान विकास हो। प्रदेश की जो इमेज बनी हुई है। उसमें बदलाव आए। इस बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ रुपये से अधिक (8,08,736.06 करोड़ रुपये) का है। वर्ष 2024-25 के बजट के सापेक्ष इसमें 9.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उत्तर प्रदेश के बजट के आकार में यह बढ़ोत्तरी राज्य के सामर्थ्य के अनुरूप है।
उन्होंने कहा कि पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए हैं, जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे। 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है… यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।
‘डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता…’
सीएम योगी ने कहा कि यह बजट अर्थव्यवस्था को विस्तार देने की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सीएम ने कहा कि कुल व्यय में 02 लाख 25 हजार 561 करोड़ 49 लाख रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर सम्मिलित है। वर्ष 2017-18 में प्रदेश की जी०डी०पी० 12.89 लाख करोड़ रुपये थी, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
बजट में ऊर्जा क्षेत्र की बात करें तो 61,070 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। सिंचाई की बात करें तो 21,340 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है। नागरिक उड्डयन की बात करें तो 3,152 करोड़ रुपये का प्रस्ताववित किए गए हैं। चिकित्सा क्षेत्र की बात करें तो 50,550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। शिक्षा क्षेत्र की बात करें तो 1,06, 360 करोड़ से अधिक प्रस्तावित किया गया है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया : जनरल अशरफुज्जमां सिद्दीकी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप