UP: रेलवे ट्रैक पर मिला रेप के आरोपी का शव, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

UP

UP

Share

UP: कौशांबी ज़िले में थाना सराय अकिल के मुस्तफाबाद निवासी हंसराज पर गांव की महिला ने रेप का मुकदमा लिखाया था। इस मुकदमे से परेशान आरोपी युवक का शव भरवारी रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे उसने झूठा मुकदमा लिखाए जाने की बात कही है। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट नही दिखा रही है। इस घटना की मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौप दिया है।

मृतक हंसराज की भाभी ने बताया की वो सेसर मे गेंहू काटने गए थे। बाद में पता चला कि किसी के घर मे वह गए थे, अच्छा किया था या बुरा किया हमको पता है। बाद में परिवार के लोगो के बीच पंचायत हुई। इसके बाद वो माफ़ी मांगने गए। कहा बुला दो माफ़ी मांग ले, जिस महिला से बात हुई थी उसने उसको चप्पल से मारा था ,इसके बाद सब सुलह हो गए। लेकिन बाद में महिला ने फिर मुकदमा लिखवा दिया। चप्पल से पीटे जाने के बाद हंसराज गाँव से कही बाहर चला गया था। फोन पर बात हुई कि 9 बजे हाज़िर हो जाएंगे, उसके बाद सुलह हो जाएंगे। लेकिन काफ़ी समय बीत जाने के बावजूद वो घर नही लौटे। लगभग 4 या 5 बजे मोबाइल में उसकी फोटो आयी, जिसमे वो ट्रेन के सामने लेटे हुए थे।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक लाश मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुची पुलिस ने युवक के जेब से मिले सुसाइड नोट से उसकी शिनाख्त सराय अकिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हंसराज सरोज के रूप में हुई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

रिपोर्ट- अमर नाथ झा, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: IPL 2024: GT या PBKS मे किसका GAME OVER, क्या बारिश डालेगी खलल ? देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप