Uttar Pradeshबड़ी ख़बरराज्य

Gorakhpur मंदिर हमले में बड़ा खुलासा, आरोपी मुतर्जा के ISIS से निकला कनेक्शन, पूछताछ तेज

शनिवार को गोरखपुर Gorakhpur के गोरखनाथ मंदिर Gorakhnath Mandir हमले में बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है. हमले के आरोपी मुर्तजा के तार ISIS से निकले हैं. बता दे कि आरोपी मुर्तजा ISIS के आतंकी और प्रोपेगेंडा एक्टिविस्ट मेंहदी मसूद के साथ संपर्क में था.

ADG ने दी जानकारी

मामले में UP के ADG एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, मुर्तजा से पूछताछ के बाद ये बात सामने आई है. आरोपी सोशल मीडिया के जरिए लगातार मुर्तजा ISIS के विदेशों में बैठे आतंकियों और समर्थकों के संपर्क में था.

आतंकी मसूद से निकले तार

मुर्तजा साल 2014 में बेंगलुरु पुलिस के हाथों गिरफ्तार ISIS के आतंकी और प्रोपोगेंडा एक्टिविस्ट मेंहदी मसूद के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी संपर्क में था. वह लगातार मसूद से बातचीत कर रहा था.

यूपी ATS की पूछताछ में पता चला है कि मुर्तजा ने ISIS की शपथ भी ली है और आतंकी संगठन के समर्थकों को आर्थिक मदद भी की है. मुर्तजा ने इंटरनेट पर AK-47, 5-4 कारबाइन समेत कई हथियारों के बारे में आर्टिकल पढ़े. जिसके बाद उसने घर में रखे एयरराइफल से प्रैक्टिस की, जिससे आगे अगर हथियार मिले तो उससे हमला कर सके.

3 मई को किया था हमला

आरोपी मुर्तजा ने गोरखपुर में 3 अप्रैल को मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. जिसके बाद उसकी झड़प PAC के जवानों के साथ हुई. मुर्तजा ने धारदार हथियारों से पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया. बाद में मुर्तजा को काबू कर लिय़ा गया.

जानकारी के लिए बता दे कि, आरोपी मुर्तजा उच्च शिक्षित है. मुर्तजा ने मुंबई के IIT कॉलेज से केमिलकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. वह कई कंपनियों में नौकरी भी कर चुका है. साथ ही वह App Developers का काम भी कर लेता है. मुर्तजा को तकनीकी शिक्षा की अच्छी खासी नॉलेज है.

Related Articles

Back to top button