UP: अलीगढ़ तहसील कोल में होली मिलन समारोह में बारबालाओं ने लगाए ठुमके

Share

भारत में होली का त्यौहार बढ़े ही  उत्साह एवं जोश के साथ मनाया जाता है। होली के त्योहार को लेकर विशेष तौर पर तैयारियां की जाती है। आम जनता के साथ-साथ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में होली का त्यौहार मनाने का चलन काफी प्रचलित है।

दरअसल मामला अलीगढ़ तहसील कोल का है। जहां होली समारोह का आयोजन किया गया था। होली समारोह में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए, बताया जाता है कि अलीगढ़ तहसील कोल मै वकीलों के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत बार बालाओं को बुलाकर  कार्यक्रम में ठुमके लगवाए गए। सरकारी संस्था मे बार बालाओं के ठुमके लगवाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसी तेजी से वकीलों द्वारा कराए गए कार्यक्रम को सभी ने नकारा है।

एक तरफ शासन और प्रशासन बार बालाओं के कार्यक्रमों को रोक लगा रहे हो वहीं दूसरी ओर सरकारी संस्था में बार बालाओं के ठुमके देखने को मिले।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

ये भी पढ़ें:UP: बरेली में निकाली गई ऐतिहासिक राम बारात