UP: अवैध रूप से चल रहे ईट भट्टे पर पानी की बौछार डालकर प्रशासन ने की कार्रवाई

प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए ईट भट्टा संचालक ईट भट्टा को संचालित किए हुए हैं। जब इस बात की भनक प्रशासनिक अधिकारियों को आइजीआरएस की शिकायत के माध्यम से हुई। तो प्रशासन के आदेशों अनुसार नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर ईट भट्टे पर पानी की बौछार करवा कर कार्रवाई की गई।
दरअसल मामला थाना विजयगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ईट भट्टे का है। जहां प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए ईट भट्टा संचालक भट्टे को संचालित कर रहे थे। और भट्टे पर ईट पकाई का काम चल रहा था। भट्टा संचालित की शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से प्रशासन को प्राप्त हुई।
प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए शिकायत को गंभीरता से लिया और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर संचालित भट्टे को पानी की बौछार करवा कर बंद करवाया गया। वही नायब तहसीलदार प्रियंका शर्मा के द्वारा बताया गया कि जो भी ईट भट्टा संचालक प्रशासन के आदेशों को नहीं मानेंगे।
ईट भट्टा को संचालित करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारी ईट भट्टा पर निगरानी कर रहे हैं। जो भी भट्टा संचालक प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: सोनाटा फाइनेंस कंपनी की फील्ड ऑफिसर से 63,388 रुपए की लूट का खुलासा