Uttar Pradesh

UP: अवैध अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने की कार्यवाही जारी

यूपी के हमीरपुर जिलें में नगर पालिका प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ और अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने की कार्यवाही की। जिसके विरोध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सड़क पर उतर कर व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न का विरोध किया।

व्यापार मंडल ने मांग रखी कि की व्यापारियों को उजाड़ा न जाएं,सभी व्यापारी अपनी दुकानें पीछे कर लेंगे और अपने माल का फैलावा नही करेंगे l हमीरपुर जिलें में प्रदेश सरकार के निर्देश में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाए जा रहे अवैध अतिक्रमण और अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने के क्रम में नगर पालिका की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके हो रही असुविधा के चलते व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से मिलकर व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया और व्यापारियों को सहूलियत देने की बात रखी।

जिससे किसी भी व्यापारी को व्यापार करने में समस्या न हो। व्यापारी अपने समान को सड़क या रेहड़ी में नही फैलाएंगे। जिससे निकलने वाले मुसाफिरों को समस्या न होंगी और व्यापारियों की तरफ से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही किया जाएगाl

रिपोर्ट –आनंद अवस्थी

ये भी पढ़ें:UP: अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Related Articles

Back to top button