Advertisement

UP: अखिलेश यादव पहुंचे रायबरेली, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Share
Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। जहां पर उन्होंने ऊंचाहार विधानसभा के दीन शाह गौरा ब्लॉक के चरुहार जियायक गांव में स्थित मान्यवर काशीराम महाविद्यालय में हो रहे एक कार्यक्रम में शिरकत की। अखिलेश यादव ने सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के पिता स्वर्गीय श्री बदलू प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया उसके बाद विद्यालय में स्थित काशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया।

Advertisement

अनावरण करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे। जहां पर पहले से ही मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर अखिलेश यादव का भव्य स्वागत किया। वहीं अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार ने पूरी तरीके से जनता को गुमराह करने का काम किया है।

जनता को बेवकूफ बनाकर बीजेपी सरकार राज कर रही है। हम जनता को सिर्फ जागरूक करना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि 2024 में बीजेपी चुनाव ना जीत पाए। यही नहीं जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से भी बात की पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग बहुजन समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ना चाह रहे हैं और जो लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता को गुंडा कहते हैं।

वह पहले अपने गिरेबान में जरूर झांक कर देखें। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि डिप्टी सीएम खुद मुख्यमंत्री और दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पर भी निशाना साधा और उन्होंने कहा कि इनका इतिहास आप लोग जानते हैं। इनके लोगों पर कितने मुकदमे दर्ज हैं जनता जानती है और यह लोग दूसरे पार्टी और नेताओं से समाजवादी पार्टी पर प्रश्न उठाये जाते हैं।

जबकि इनको सीधा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करनी चाहिए ताकि जनता जाने की उनके खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं और गुंडा कौन है। अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि बीजेपी जातिगत आरक्षण नहीं करना चाहती लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो जातिगत आरक्षण करवाने का काम करेगी।

रिपोर्ट – विशाल कश्यप

ये भी पढ़ें:UP: सहारनपुर में विवाहिता की मौत पर जमकर हुआ हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें