UP: भक्ति भाव में लीन कृष्ण से युवती ने रचाई शादी

Share

खबर यूपी के जनपद औरैया से है यहां बिधूना कस्बा के भरथना रोड स्थित आवास पर एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसको देख हर कोई हैरान रह गया। भक्ति में लीन युवती ने अपना सारा जीवन कान्हा के साथ रहने की ठान कर लीस शादी। स्वजन द्वारा हिंदू रीति रिवाज से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराकर विदाई की गई।

शनिवार की देर रात कवि रणजीत सिंह सोलंकी की 31 वर्षीय बेटी रक्षा सोलंकी कान्हा की भक्ति भावना में लीन होकर खुद मीरा जैसा प्रेम कर भगवान की श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ शादी कर ली। युवती ने खुद अपनी इच्छा से भक्ति में लींन होकर कृष्ण को अपना आराध्य मान बैठी। माह जुलाई में स्वजन के साथ युवती वृंदावन गई थी तभी से इच्छा जाहिर की थी।

युवती द्वारा बताया गया कि एक बार स्वपन में भगवान श्री कृष्ण के साथ शादी रचाई थी।बेटी को श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन देख स्वजन भी बात को नहीं टाल सके और खुद बेटी के हांथ पीले किए। पंडित रुद्रेश शुक्ला द्वारा शनिवार की देर रात विधिविधान से कान्हा जी का द्वाराचार कराकर जयमाला कार्यक्रम करवाया गया इसके बाद शादी की अन्य रस्में अदा की गई।

रविवार की भोर पहर युवती ने कान्हा जी के साथ सात फेरे लेकर खुद को भगवान के हवाले कर दिया। युवती के स्वजन द्वारा बारातियों के लिए खानपान से लेकर अन्य आवभगत के लिए व्यवस्था जुटाई गई थी। देर रात आनंद सोलंकी द्वारा भाई की सभी रस्में अदा की गई।

रविवार को विदाई कार्यक्रम के बाद कान्हा जी के साथ कार पर सवार होकर युवती रिश्तेदार के यहां पहुंची वहां पर भगवान की भक्ति में लीन युवती को देखने के लिए भीेड़ एकत्रित हो गई। युवती द्वारा कान्हा जी के साथ रचाई गई शादी के साक्षी बने स्वजन समेत रिश्तेदार।

रिपोर्ट: सुदीप कुमार मिश्रा

ये भी पढ़ें:UP: हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों पर हो देशद्रोह की कार्रवाई – डॉ शफीकुर्रहमान बर्क