Unnao Murder: उन्नाव में सनसनीखेज वारदात, 3 लोगों ने मिलकर किसान को उतारा मौत के घाट

Unnao Murder
Share

उन्नाव: असोहा थाना क्षेत्र मे उस वक्त हड़कंप मच गया ज़ब गांव के अंदर एक किसान की हत्या (Unnao Murder) कर दी गई। किसान देर रात अपने खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए जा रहा था तभी गांव के पास 3 लोगों ने घेर कर उसकी धारदार से हत्या कर दी। चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तब तक हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

3 लोगों ने मिलकर किसान को उतारा मौत के घाट

थाना असोहा क्षेत्र के ग्राम कथा के रहने वाले रामकुमार का 35 वर्षीय बेटा गुड्डू बीती देर रात ग्यारह बजे (Unnao Murder) अपने घर से खेतों में खड़ी फसल में पानी लगाने के लिए जा रहा था। गांव के ही रहने वाले सुनील मौर्य के घर के सामने जैसे ही पहुंचा। तभी गांव के ही रहने वाले संतराम, कुलदीप, संदीप ने उसे रोककर लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे। चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। अचेत अवस्था में पड़ा देख आनन फानन ग्रामीणों ने उठाकर उसे पास के सीएचसी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन असोहा प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव मोर्चरी भेज दिया हैं।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप

वहीं परिजनों की तहरीर पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। ASP शशि शेखर सिंह ने बताया कि थाना असोहा के ग्राम काथा मे एक व्यक्ति गुड्डू की कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट करके लाठी-डंडों से उसकी हत्या कर दी गई है। इसमें पोस्टमार्टम कराया जा रहा है नामजद अभियुक्तों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी इस मामले में कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।