Unnao Accident: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान

Unnao Accident: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान

Share

Unnao Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगर एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादस हो गया. दरअसल आज सुबह करीब 5:30 बजे बेहटा मुजावर क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास स्लीपर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर में टकरा गई. हादसे में एक बच्‍चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 20 लोगों की घायल होने की खबर सामने आ रही है. वहीं उन्नाव में हुए इस भीषण हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश द‍िए हैं.

मौके पर मची चीख-पुकार

वहीं इस भीषण हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. यूपीडा कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बचाव कार्य शुरू किया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची बांगरमऊ, बेहटामुजावर थाना पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया.

मृतकों की शिनाख्त में जुटी है पुलिस

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने सड़क हादसा हुआ है। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है। 

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें