राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देशभर में अबतक कुल 131 करोड़ 18 लाख 87 हजार से अधिक कोविड टीके लगाए गए

नई दिल्लीः देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी गया नहीं है जिसका सामना अभी भी लोग कर रहे है। इसी बीच अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए रुप यानी वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने दस्तक दे दी है जिसका डर देश के लोगों के लिए खास चिंता का विषय है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 मामले दर्ज किए जा चुके है।
वहीं दूसरी ओर भारत में कोविड के खिलाफ जारी जंग में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम (nationwide vaccination campaign) के अंतर्गत अब तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (anti corona virus vaccines) की 131 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। मालूम हो कि कोरोना वायरस (corona virus) से जारी इस जंग में देश की तमाम जनता दिन-ब-दिन जीत रही है।
भारत में 86 प्रतिशत पहली डोज पहले ही लगा दी
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत में 86 प्रतिशत पहली डोज पहले ही लगा दी है। जिसके बाद अबतक देश में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की 131 करोड़ 18 लाख 87 हजार से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी है। केंद्र सरकार का कहना है कि अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक सौ चालीस करोड़ से अधिक कोरोना के टीके उपलब्ध कराए जा चुके है।
देश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार हुई तेज
जबकि एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ देश में टीकाकरण की रफ्तार देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 18 करोड़ 80 लाख से अधिक टीके पड़े है जिन्हें लगाया जाना है। केंद्र सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त एंटी-कोविड टीके उपलब्ध करा रही है।