शुभकरण के परिवार से मिले CM मान, दिया एक करोड़ का चेक और सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र

CM Bhagwant mann

CM Bhagwant mann

Share

CM Bhagwant mann: किसानों के प्रदर्शन के दौरान पंजाब के एक युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत हो गई थी. अब पंजाब के CM भगवंत मान शुभकरण के परिवारीजनों से मिले हैं. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि हमारी सरकार किसानों के सुख-दुख में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और रहेगी. CM मान ने शुभकरण के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा है.

मंगलवार को शुभकरण का परिवार CM भगवंत मान से मिलने को मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. इस दौरान परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. बता दें कि इसी साल फरवरी में शुभकरण की किसान आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी.

बता दें कि यह किसान प्रदर्शन पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों द्वारा किया जा रहा था. किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे थे. इस आंदोलन की दौरान 21 फरवरी को शुभकरण की मौत हुई थी. इस मामले में हरियाणा पुलिस पर आरोप लगाए गए थे। इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई थी.

यह भी पढ़ें : Hathras Stampede :  SIT रिपोर्ट के बाद CM योगी का बड़ा एक्शन, छह अधिकारियों को किया सस्पेंड

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप