
Umesh to Tejashwi: बिहार जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव नीतीश सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनवाकर अपनी राजनीति चमकाने की पुरजोर कोशिश में जुटें हुए हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव 17 महीनों का श्रेय लेने से पहले अक्सर यह भूल जाते हैं कि सरकार का हर निर्णय कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री की सहमति से ही लिया जाता है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बेहिसाब झूठ बोलने से तथ्य नहीं बदल सकतें हैं. बिहार की परिपक्व जनता राजद के सफेद झूठ और दुष्प्रचार के मायाजाल में कभी नहीं फंसेगी। विगत 18 वर्षों के दौरान प्रदेश में हुए सकारात्मक परिवर्तन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अथक प्रयासों की परिणति हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर किन कारणों से तेजस्वी प्रसाद यादव अपने माता-पिता के 15 सालों के शासन की चर्चा करने से कतराते हैं?
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा राजद सरकार के कामों की चर्चा नहीं करना इस बात की पुष्टि करता है कि उन 15 सालों में बिहार के हित में कोई भी काम नहीं हुए। तत्कालीन सरकार द्वारा अपनी तिजोरी को भरने के लिए सिर्फ और सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा गया। सत्ता और शासन का दुरुपयोग कैसे किया जाता है उसका नमूना राजद की सरकार ने 15 सालों के दौरान पेश किया था।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि 17 महीनों की चर्चा करने के बजाए तेजस्वी प्रसाद यादव जनता के बीच जाकर अपने 15 सालों के शासनकाल की चर्चा करने का हिम्मत दिखाएं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: पीरो में हुए सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुःख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर