आरजेडी के कार्यकाल में घर की चौखट से बाहर कदम नहीं रखती थीं महिलाएं- उमेश कुशवाहा

Umesh to RJD Government
Umesh to RJD Government: राज्य में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 2015 से 20 तक खगड़िया के अलौली से विधायक रहे चंदन कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी से विधान चुनाव लड़ चुके सैयद शारिम अली जदयू में शामिल हुए।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के नजदीकी और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इन दोनों के आने से जेडीयू को मजबूती मिलेगी. जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह दोनों ही नेता सीएम नीतीश कुमार के काम, नीति और सिद्धांत से प्रभावित होकर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए हैं। इन लोगों के पार्टी में शामिल होने से लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिलेगी
वहीं एक अन्य बयान में बिहार जद(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि राजद के जंगलराज में तत्कालीन सरकार द्वारा पोषित अपराधियों के भय से महिलाएं अपने घरों की चैखट से बाहर कदम नहीं रखती थीं। पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए गंभीर असुरक्षा का माहौल हुआ करता था। अपराधियों का तांडव और बोलबाला इतना था कि छोटी-छोटी बच्चियां भी स्कूल जाने से डरती थीं लेकिन आज नीतीश सरकार में परिस्थिति पूरे तौर पर बदल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि राजद के कालखंड में असुरक्षा की भावना में अपना जीवन व्यतीत कर रही महिलाएं आज पुलिस सेवा में बहाल होकर आम जनता की रक्षा कर रही हैं. पंचायतों की जनप्रतिनिधि के रूप में समाज को नई दिशा प्रदान कर रही हैं। आज बिहार की बहन-बेटियां निर्भीक होकर स्कूल और कॉलेज जा रही हैं और देशभर में अपनी काबलियत का परचम लहरा रही हैं। नारी सशक्तिकरण के प्रति माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अटूट प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति का यह सुखद परिणाम है।
उमेश सिंह कुशवाहा ने आगे कहा कि हमारे विरोधी भी इस बात से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं कि वर्ष 2005 के बाद महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति में अमूल-चूल परिवर्तन हुए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने पूरे देश-दुनिया में महिला सशक्तिकरण की सबसे अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक सबसे अधिक यातनाएं प्रदेश की महिलाओं को झेलनी पड़ीं। बिहार की महिलायें राजद के जंगलराज को कभी नहीं भूल पाएगी।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिवाजी और बाला साहब ठाकरे के सपनों को साकार कर रहे पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप