तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने की सनातन धर्म को नष्ट करने की बात

Share

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने रविवार शाम को फिर से सनातन धर्म को  नष्ट करने की बात की है। उदयनिधि ने चेन्नई में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं, लेकिन लोग इसे बेवजह नरसंहार से जोड़ रहे हैं। इसी पर शनिवार को भाजपा के IT सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने उदयनिधि के बयान को नरसंहार को बढ़ावा देने के रूप में ही दिखाया गया है। इसके बाद उदयनिधि ने पलटवार करते हुए पूछा – क्या PM मोदी भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब है कि कांग्रेसी को मार देना चाहिए? उदयनिधि स्टालिन 2 सितंबर को चेन्नई में एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे और वहां स्पीच के दौरान उन्होंने सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की। उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों के साथ तुलना किया और कहा कि इन्हें खत्म करना जरूरी है न कि उनके खिलाफ जानसंहार करना।

ये भी पढ़ें- ओडिशा में आसमानी आफत का कहर, 6 जिलों में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत