बड़ी ख़बरविदेश

डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ क्लब के नो-फ्लाई जोन में घुसा नागरिक विमान, F-16 लड़ाकू विमान ने रोका

Trump Airspace Violation : शनिवार को एक आम नागरिक विमान नो-फ्लाई जोन का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित गोल्फ क्लब के ऊपर पंहुच गया, जिससे उसे रोकने के लिए एक एफ-16 लड़ाकू विमान को तैनात करना पड़ा.

अमेरिका में एक एफ-16 लड़ाकू विमान ने बीते शनिवार को एक सिविलियन एयरक्राफ्ट (नागरिक विमान) को रोका क्योंकि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के न्यू जर्सी स्थित बेडमिन्स्टर गोल्फ क्लब के ऊपर बने नो-फ्लाई जोन में घुस गया था.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वहां छुट्टियां मना रहे

इस क्षेत्र को अस्थायी रूप से उड़ानों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वहां छुट्टियां मना रहे हैं. अमेरिकी रक्षा एजेंसी (NORAD) ने बताया कि उन्होंने तुरंत एक एफ-16 जेट तैनात किया, जिसने उस विमान को सुरक्षित रूप से क्षेत्र से बाहर निकाल दिया. NORAD के अनुसार उस विमान से किसी भी तरह का खतरा नहीं था और पूरी घटना शांतिपूर्वक सुलक्ष गई. जब राष्ट्रपति यात्रा पर होते हैं तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित के लिए संबंधित क्षेत्र में कुछ समय के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.

रोकने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान किया गया

अधिकारियों के अनुसार, घुसपैठ कर रहे विमान को रोकने के लिए एफ-16 लड़ाकू विमान तैनात किया गया. इसने नागरिक विमान का ध्यान खींचने के लिए एक विशेष हेडबट तकनीक का इस्तेमाल किया. यानी वह उसके ठीक सामने से तेजी गति से उड़ान भरता हुआ गुजरा, इससे पायलट सतर्क हो गया और विमान को सुरक्षित रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर ले जाया गया.

हाल के सप्ताह में ऐसी कई घटनाओं में से एक

वहीं NORAD ने कहा है कि यह हाल के सप्ताह में ऐसी कई घटनाओं में से एक है. उन्होंने पायलटों से अपील की है कि उड़ान भरने से पहले वे सभी उड़ान प्रतिबंधों की जानकारी जरूर लें.

सैन्य कार्रवाई कर विमान को बाहर निकाला गया

कुछ महीने पहले मार्च में भी एक नागरिक विमान ने फ्लोरिडा में स्थित डोनाल्ड ट्रंप के आवास के ऊपर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया था. उस समय भी इसी तरह की सैन्य कार्रवाई कर विमान को बाहर निकाला गया था.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने ऑटो कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया था तुगलकी फरमान : AAP दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button