Truck Accident : अनियंत्रित ट्रक से हुई 10 लोगों की मौत और 3 हुए घायल

Truck Accident
Truck Accident : कछवां थाना क्षेत्र के कछवा मिर्जामुराद कटका गांव के पास जीटी रोड पर हुई दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। अनियंत्रित ट्रक के ट्रैक्टर से हुई टक्कर से हुआ बड़ा हादसे। सभी मृतक और घायल लोग भदोही से छत ढलाई का काम करके अपने घर वाराणसी लौट रहे थे।
सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भेजा गया है। जहां उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया है, और इस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
मृतकों और घायलों की पहचान
25 वर्षीय हीरालाल, 20 वर्षीय अखिलेश, 35 वर्षीय हुबलाल, 22 वर्षीय हुबलाल, 25 वर्षीय नन्दू, 25 वर्षीय कन्हैया लाल, 40 वर्षीय महंगी, 26 वर्षीय मुन्ना लाल, 22 वर्षीय दौलत राम और 17 वर्षीय दीनानाथ की मृतकों के रूप में पहचान हुई है। 18 वर्षीय नन्दलाल, 26 वर्षीय सहती और 50 वर्षीय छब्बन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ति कराया गया है।
13 लोगों से भरा ट्रैक्टर जनपद भदोहई से वाराणसी की तरफ जा रहा था, तभी पीछे से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई। इस घटना की खबर पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गाय और घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भिजवाया गया। ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Hardoi Hospitals : पॉलीथिन में बंद मिला नवजात शिशु का शव, अवैध अस्पतालों का पर्दाफाश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप