तेज हवाओं की वजह से कुल्लू में दर्दनाक हादसा, पेड़ गिरने से कई वाहन छतिग्रस्त, 6 की मौत

तेज हवाओं की वजह से कुल्लू में दर्दनाक हादसा, पेड़ गिरने से कई वाहन छतिग्रस्त, 6 की मौत
Tree collapse in Manikaran : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकर्ण में रविवार (30 मार्च) को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक विशाल चीड़ का पेड़ अचानक गिर गया। इस घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और उसके नीचे दबने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। कुल्लू एसपी ने मृतकों की पुष्टि की है, हालांकि अब तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
रेहड़ी वाला, सूमो ड्राइवर और पर्यटकों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मणिकर्ण गुरुद्वारा के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक चीड़ का पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक, एक सूमो सवार और तीन पर्यटक, जो मौके पर मौजूद थे, दब गए। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
मरने वालों की नहीं हुई पहचान
फिलहाल, मरने वालों की पहचान की जा रही रही है। एडीएम कूल्लू अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भूस्खलन की भी आशंका, मलबा हटाने का काम जारी
पेड़ गिरने के साथ ही पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आ गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके नीचे और लोग दबे हो सकते हैं। प्रशासन और राहत दल मलबा हटाकर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने जल्द से जल्द राहत कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है ताकि किसी भी संभावित जान-माल के नुकसान को रोका जा सके।
प्रशासन ने की सतर्कता बरतने की अपील
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। प्रशासन इस घटना की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें : संभल का सीओ सांप्रदायिकता फैला रहा है, तुरंत हटाया जाए : मौलाना तौकीर रजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप