
Tirupati stampede : बुधवार को तिरुपति मंदिर में अचानक से भगदड़ मच गई, इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। इसी पर ही नेताओं के बयान आ रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि प्रार्थना करने जाते हैं और वहां उनके साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे कदम उठाने चाहिए।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ की घटना पर कहा कि लोग सेहत के लिए, परिवार के लिए और देश के लिए प्रार्थना करने जाते हैं और वहां उनके साथ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे कदम उठाने चाहिए, जिससे बड़े मंदिरों, जहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर इंतजाम पूर्ण हों।
उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है क्योंकि भारत में धर्म की बहुत मान्यता है। महाकुंभ में भी ऐसे इंतज़ाम किए जाने चाहिए जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके।
तिरुपति भगदड़
जानकारी के लिए बता दें कि तिरुमाला श्री वेंकटेश्वर मंदिर में 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ द्वार दर्शन का आयोजन होना है। श्रद्धालु पवित्र द्वार से जाएंगे। इसको देखते हुए तिरुपति में जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है। पुलिस कर्मियों की तैनाती है। बता दें कि गेट खोलने को लेकर गलत फहमी हुई, जिससे यह घटना हो गई। वेंकटेश्वर ने मीडिया से कहा कि गेट का दरवाजा खुला रहने से दुर्घटना हुई. दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जाट समाज को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर जमकर साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप