मनोरंजन

Tiger 3: Katrina Kaif ने शेयर किया डांस रिहर्सल का वीडियो, दिखी फार्म में, फैंस को आ रहा पसंद

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म से कभी उनका लुक सामने आता है तो कभी कोई स्टोरी। इस फिल्म की फैन्स भी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जाहिर सी बात है फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

बता दें कि रूस में अपने शूटिंग शेड्यूल को खत्म करने के बाद फिल्म में नजर आने वाले दोनों सितारे कैटरीना और सलमान खान फिलहाल तुर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। जहां से उनकी कुछ शूटिंग के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैन्स को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है।

कैटरीना कैफ ने शेयर किया डांस वीडियो

वहीं, हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ फिल्म के लिए अपने डांस रिहर्सल की एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में कैटरीना को एक डांस स्टूडियो में अपने कोरियोग्राफर्स के साथ कुछ मजेदार स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है। कैटरीना इसमें ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट कलर के टैंक टॉप में नजर आ रही हैं। कैटरीना ने बालों को बांध रखा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, हम टर्की में भी डांस करने के लिए जगह ढूंढ ही लेते हैं।

Related Articles

Back to top button