UP: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से तीन की मौत

Three Died in Lakhimpur Kheri

Three Died in Lakhimpur Kheri

Share

Three Died in Lakhimpur Kheri: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना हुई. यहां हाईटेंशन लाइन का तार एक बाइक पर गिरा. जिससे बाइक में आग लग गई. वहीं करंट लगने से बाइक पर सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई. वहीं दो लोगो गंभीर रूप से झुलस गए. CM योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए हादसे पर दुख जताया है. वहीं पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है.

बताया जाता है कि लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद क्षेत्र में सीतापुर ब्रांच नहर पटरी पर सोमवार शाम तकरीबन चार बजे 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार गिरा. इस दौरान वहां से बाइक गुजर रही थी जिससे यह तार बाइक पर ही गिरा. हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक में आग लग गई और दो लोग (महिला और बच्ची) गंभीर रूप से झुलस गए.

घटना के बाद आनन-फानन में घायलों को गोला सीएचसी रेफर किया गया. वहीं सूचना पर एसडीएम-सीओ और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. डीएम और एसपी ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। 

इस हादसे में बाइक सवार बबलू (17), उसकी बहन मंजू (40), मंजू का बेटा अनमोल(4) की मौत हो गई। बबलू की मां बिंदिया (55) और भांजी खुशी (6) झुलस गए। बबलू गांव जिला पीलीभीत का रहने वाला था। उसकी बहन मंजू की शादी नीमगांव के ललपुरवा में हुई थी। आगामी दो जुलाई को बबलू की शादी थी. वह इसी सिलसिले में शादी के कार्ड बांटने आया था. घटना के बाद परिवार में कोहराम है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और बिजली निगम के अफसरों को घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार की मदद करें. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.

यह भी पढ़ें: Politics: रायबरेली के रहेंगे राहुल, वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी उपचुनाव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप