इस हफ्ते भी बाजार में दिखेगी गिरावट, US GDP ग्रोथ और FII फ्लो तक, यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

Share

इस हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट की संभावना है, जिसके पीछे कई कारण हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस हफ्ते के शुरू में बाजार की स्थिति पर प्रभाव डाल सकते हैं:

1. US इकोनॉमिक ग्रोथ: इस हफ्ते, 28 सितंबर को कैलेंडर ईयर के दूसरे तिमाही के अंतिम इकोनॉमिक (GDP) ग्रोथ डेटा का जारी होने की उम्मीद है। यह अमेरिकी इकोनॉमी की स्थिति को प्रकट कर सकता है।

2. ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा प्वाइंट्स: इस हफ्ते, जून 2023 के लिए ब्रिटेन के GDP आंकड़ों का बयान होने की उम्मीद है, जिससे वैश्विक स्तर पर बाजार को प्रभावित कर सकता है।

3. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII): फेड के शब्दों के बाद, अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी के चलते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के निवेश पर ध्यान दिया जाएगा।

4. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें: पिछले हफ्ते क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई थी, जिसका पीछा अमेरिका में फेड रेट्स की बढ़ोतरी का डर था। क्रूड की कीमतें के बारे में आने वाले हफ्तों में कीमतों के सकारात्मक रुझान की उम्मीद है।

आपको बता दें इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO की बात करें तो इस हफ्ते भी प्राइमरी मार्केट एक्टिव रहेगा। इस हफ्ते लगभग 4,000 करोड़ रुपए के 16 IPO ओपन होंगे। इनमें जेएस डब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का 2,800 करोड़ रुपए का ऑफर और अपडेटर सर्विसेज का 640 करोड़ रुपए का IPO शामिल है। ये दोनों IPO 25 सितंबर को ओपन होंगे। वैलेंट लेबोरेटरीज का 152 करोड़ रुपए का IPO 27 सितंबर को ओपन और वैभव ज्वैलर्स का 270 करोड़ रुपए का इश्यू 26 सितंबर को क्लोज होगा।

ये भी पढ़ें: आज JSW इंफ्रास्ट्रक्चर और अपडेटर सर्विसेज का IPO ओपन होगा, वैलेंट लेबोरेटरीज में भी इस हफ्ते निवेश का मौका